आर्मी ट्रेन को उड़ाने की साजिश, बुरहानपुर में ट्रैक पर गुजरने से पहले फोड़े डेटोनेटर
बुरहानपुर। बुरहानपुर में भारतीय सेना के जवानों से भरी ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई। ट्रेन रोकने के लिए ट्रैक पर डेटोनेटर बिछा दिए गए। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूटने रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए। सागाफाटा स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी गई। मामले में आरपीएफ, एटीएस के अलावा देश की कई एजेंसियां जांच में जुट गई है। मामला 18 सितंबर का है, जो रविवार को सामने आया।
घटना दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर सागफाटा डोंगरगांव के बीच खंभा किमी 537 का है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रैक पर 10 डेटोनेटर करीब एक से डेढ़ फीट के अंतराल से रखे गए थे। ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी। इसमें आर्मी के अफसर, कर्मचारी और असलाह मौजूद था।
Conspiracy To Blast Army Train In Burhanpur
बताया जा रहा है कि मामले को रेलवे मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। आर्मी के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। पूछताछ के लिए उन्होंने चाबीदार और ट्रैकमैन की कस्टडी मांग रहे हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से भी छानबीन की जा रही है। मध्य रेलवे भुसावल मंडल पीआरओ जीवन चौधरी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
नेपानगर स्टेशन पर ढाई घंटे रुकी थी ट्रेन
सागफाटा स्टेशन के कंट्रोल रूम में नेपानगर से ट्रैक पर डेटोनेटर होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रेन को दोपहर करीब ढाई बजे सागफाटा स्टेशन पर आधे घंटे तक रोका गया। ट्रैक पर रखे डेटोनेटर 2014 के बताए जा रहे हैं। यह पांच साल के लिए ही वैध रहते हैं। छठवें साल में इनका टेस्ट होता है। इन्हें रेलवे ही बनाता है।
Conspiracy To Blast Army Train In Burhanpur