स्पीड व लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले को एक साल की जेल
सागर (बंडा) (गजेंद्र लोधी।) सागर जिले के बंडा में कोर्ट ने स्पीड और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले को एक साल की जेल की सजा सुनाई है। आरोपी पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला बंडा सिविल कोर्ट ने सुनाया। आरोपी संदीप यादव निवासी संजय कॉलोनी है। शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ एडीपीओ ताहिर खान ने की
अभियोजन के अनुसार मामला 12 अप्रैल 2016 का है। दोपहर करीब 12.30 बजे फरियादी हरिराम ने बंडा थाने में ट्रक ड्राइवर संदीप यादव की शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह संदीप के साथ ट्रक पर हेल्पर था। घटना वाले दिन संदीप ट्रक को घर ले गया।
One year jail for speeding and careless driving In Sagar
यहां से माल खाली करने हीरापुर जाने लगे, तो संदीप ने केबिन के ऊपर सामान जमाने के लिए कहा। हरिराम सामान जमाने लगा, तो संदीप ने ट्रक आगे बढ़ा दिया। इससे वह नीचे गिर गया। उसे पीठ और कमर में चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां से भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला कोर्ट में पेश किया।
One year jail for speeding and careless driving In Sagar