Thursday, December 12, 2024
MPCRIME

पति ने हत्या कर किले पर फेंका शव; पुलिस से बोला- मैंने पत्नी को मार डाला

Husband Murdered And Threw Dead Body On The Fort
इसी किले पर महिला के शव को फेंक दिया गया।

सागर (बंडा) (गजेंद्र लोधी)। सागर जिले के बंडा में युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव धामोनी के किले में फेंक दिया। वारदात के बाद पुलिस से पूछताछ में वारदात कबूल कर ली। बोला- मैंने पत्नी की हत्या कर दी है।

वारदात सोमवार रात की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Husband Murdered And Threw Dead Body On The Fort

बहरोल थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुष्पेंद्र सिंह मड़ावरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि भतीजी शिवांगी सिंह की कुछ महीने पहले ऋषिराज सिंह से शादी हुई है। 13 सितंबर को वह पति के साथ किले पर घूमने आए थे। इसके बाद ऋषिराज तो घर पहुंच गया, लेकिन शिवांगी नहीं पहुंची। पूछने पर दामाद ने कुछ नहीं बताया।

Husband Murdered And Threw Dead Body On The Fort

मायके पक्ष की ओर से मड़ावरा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने ऋषिराज से पूछताछ की, तो उसने वारदात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने शिवांगी का शव किले से बरामद किया। बताया जा रहा है कि शव चार दिन पुराना है। पीएम के पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Husband Murdered And Threw Dead Body On The Fort

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *