केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के घर की बड़ी बहू बनेंगी अमानत बसंल; बड़े बेटे कार्तिकेय की इंगेजमेंट 17 अक्टूबर को होगी

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई तय हो गई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय की इंगेजमेंट अमानत बंसल से होगी।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।’
Amant Bansal will Be daughter in law of Central Minister Shivraj Singh Chouhan
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी से MSc हैं अमानत
अमानत बंसल ने हाल में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की है। पिता अनुपम बंसल और मां का नाम रुचिता बंसल हैं। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
चार महीने पहले हुई थी कुणाल की सगाई

चार महीने पहले ही शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई हुई थी। भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता तय हुआ है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।
शिवराज सिंह के दो बेटे कार्तिकेय और कुणाल
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है, जबकि छोटे बेटे का नाम कुणाल है। कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं, जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान पिता की तरह राजनीति में काफी सक्रिय हैं।
Amant Bansal will Be daughter in law of Central Minister Shivraj Singh Chouhan