Tuesday, December 10, 2024
MP

सागर में सीएम राइज स्कूल में हिंदी दिवस पर काव्य संगोष्ठी 

Poetry Seminar On Hindi Day at CM Rise School In Sagar
सागर के बंडा के सीएम राइज स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बंडा (सागर) (गजेंद्र लोधी)। राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर शनिवार को बंडा के शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय हिंदी काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजन के साथ हुई।

संगोष्ठी में हिन्दी के टीचर रंजीत गौर ने हिन्दी भाषा पर मनमोहक कविता की प्रस्तुति दी। उन्होंने विषय के रूप हिन्दी की उपयोगिता व महत्व बताया।

Poetry Seminar On Hindi Day at CM Rise School In Sagar

टीचर दीपा चतुर्वेदी, रश्मि राय, निर्मला आठि्या समेत कई छात्र व छात्राओं ने भी कविताओं की प्रस्तुति दी।

संगोष्ठी को विद्यालय के प्राचार्य दिवाकर मिश्रा, प्रधानाध्यापक संजय सेन, शिक्षक करुणाकरण नामदेव, अमित पटेल, सोनू वत्स, भारती श्रीवास्तव, भारती थापा, वंदना गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने भी संबोधित किया।

संचालन 6वीं की छात्राओं ने किया। इस मौके पर विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

Poetry Seminar On Hindi Day at CM Rise School In Sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *