Thursday, October 30, 2025
MPCRIME

9वीं के स्टूडेंट को क्लासमेट्स ने पीटा, कपड़े उतरवाए, NSUI ने किया प्रदर्शन, तोड़फोड़

9th class student beaten by classmates, made to remove clothes, NSUI demonstrated, vandalized, jabalpur, kalluram news, private school, क्रिश्चियन स्कूल में बच्चों के बीच मारपीट
शुक्रवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रदर्शन किया।

जबलपुर। जबलपुर में क्रिश्चियन स्कूल में 9वीं के छात्र के साथ उसके ही सहपाठियों ने मारपीट कर दी। उसके कपड़े भी उतरवाए गए। स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर छात्र के पिता ने गुरुवार ग्वारीघाट थाने में शिकायत की।

घटना 27 जनवरी की है। शुक्रवार को इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) स्कूल के सामने प्रदर्शन कर तोड़फोड़ की। एसपी के निर्देश पर पुलिस आरोपी छात्रों के परिजन से भी बात कर रही है।

एपीआर कॉलोनी के रहने वाले छात्र के पिता ने बताया कि उनका 13 साल का बेटा पोलीपाथर में स्थित प्राइवेट स्कूल में 9वीं में पढ़ता है। 27 जनवरी के बाद से ही बेटा शांत-शांत था। कई बार पूछा, पर वह कुछ नहीं बोला। दो दिन पहले बेटे ने पूरी घटना बताई। बताया- उसके तीन क्लासमेट्स ने उसके साथ मारपीट की है। इसके बाद छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की।

9th class student beaten by classmates, made to remove clothes, NSUI demonstrated, vandalized, jabalpur, kalluram news, private school, क्रिश्चियन स्कूल में बच्चों के बीच मारपीट
इस स्कूल में पढ़ते हैं तीनों छात्र।

पुलिस ने जांच शुरू की

एएसपी कमल मौर्य का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच में देखा जाएगा कि घटनाक्रम खेल-खेल में है, शरारत है या फिर इसकी अन्य वजह है। एएसपी ने थाना प्रभारी से थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी जांच रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना को लेकर पीड़ित छात्र और उनके परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन भी बात नहीं कर रहा।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्य भड़क गए। शुक्रवार दोपहर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन रजक समेत कई कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की। वहां रखे गमले भी तोड़ दिए।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक का कहना है कि इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल दोषी हैं। उन पर कार्रवाई होना चाहिए। जल्द स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *