Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

इंदौर में 7वीं की छात्रा ने बिल्डिंग 14वें फ्लोर से कूदकर की खुदकुशी, स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी

Indore: 7th class student jumps from 14th floor of building, dies; had left to go to school, Kalluram News, Today Updates, Indore, Crime, Committe Suicide
सुसाइड से पहले छात्रा सीसीटीवी में बिल्डिंग के अंदर जाती दिखी है।

इंदौर। इंदौर में 7वीं की छात्रा ने मंगलवार को 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वह सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। पिता उसे गेट तक छोड़कर लौट गए। छात्रा स्कूल बस में न जाते हुए दूसरी बिल्डिंग में चली गई। लिफ्ट से ऊपर गई और नीचे छलांग लगा दी।

7th class student jumps from 14th floor of building In Indore

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना निपानिया इलाके की है। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि छात्रा का नाम अंजलि शर्मा (13) है। सीसीटीवी फुटेज में वह लिफ्ट में चढ़ते दिखाई दे रही है। अंजलि एडवांस स्कूल में 7वीं की छात्रा थी।

सीसीटीवी में दिख रहा है कि पिता के लौटने के बाद अंजलि टाउनशिप के गेट से वापस लौट गई।

7th class student jumps from 14th floor of building In Indore

पुणे का है परिवार, विशाखापट्नम से आए इंदौर

पुलिस के मुताबिक अंजलि और उसका परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है। पिता अमोल अयमियार कंटेनर कंपनी में काम करते हैं। पहले विशाखापट्नम में पोस्टिंग थी। मार्च 2024 में वह इंदौर आए। यहां निपानिया इलाके की बिल्डिंग में फ्लैट लिया। पिता ने इसी साल दोनों बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया था। अंजली का बड़ा भाई डीपीएस स्कूल में 11वीं में पढ़ता है। पुलिस के मुताबिक अभी परिवार बयान देने या बात करने जैसी स्थिति में नहीं है।

7th class student jumps from 14th floor of building In Indore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *