इंदौर में 7वीं के छात्र ने लगाई फांसी, फ्री फायर गेम में 2800 रुपए हारने के बाद तनाव में था

इंदौर। इंदौर में सातवीं के छात्र ने फांसी लगा ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र ऑनलाइन फ्री फायर गेम में 2800 रुपए हार गया था। उसे डर था कि माता–पिता को पता चलेगा, तो डांटेंगे। तनाव में आकर उसने सुसाइड कर लिया।
एमआईजी थाना टीआई सीबी सिंह अनुराग नगर में रहने वाले छात्र अकलंक जैन (13) को गुरुवार रात उसके दादा ने फंदे पर देखा। परिजन तुरंत बेटे को नीचे उतारकर डीएनएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
7th class student in Indore committed suicide by hanging himself
मां का डेबिट कार्ड गेम से लिंक किया
पुलिस ने बताया कि अकलंक के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जो वाई-फाई से जुड़ा था। उसने गेमिंग आईडी से अपनी मां अपूर्वा का डेबिट कार्ड लिंक कर रखा था, जिससे रुपयों का ट्रांजेक्शन हुआ था। हारने के बाद अकलंक ने मां को यह जानकारी दी थी। उसे डर था परिजन इसे लेकर डांटेगे।
अकलंक निजी स्कूल में पढ़ता था। पिता अंकेश जैन ऑटो पार्ट्स व्यापारी हैं, जिनकी छोटी ग्वालटोली और देवास नाके पर दुकान हैं। परिवार में उसका एक छोटा भाई भी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
7th class student in Indore committed suicide by hanging himself