ग्वालियर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर 7वीं की छात्रा को पीटा, पैर फ्रैक्चर, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
ग्वालियर। ग्वालियर में 7वीं की छात्रा को महिला और उसके तीन साथियों ने बेरहमी से पीटा। स्कूल ड्रेस फाड़ दी। प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। छात्रा ने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था। मारपीट से छात्रा का पैर फ्रैक्चर हो गया है। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है।
घटना 14 जुलाई की है। छात्रा ने मुरार थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सामान्य मारपीट में केस दर्ज कर लिया। कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को घायल हालत में छात्रा और परिजन एसपी धर्मवीर सिंह से शिकायत करने पहुंचे।
7th class student beaten up leg fractured stick inserted in private part for protesting against molestation in Gwalior
उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लड़की की बहन ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में भगवती कुशवाह की प्रोविजनल स्टोर की दुकान है। 11 जुलाई को छोटी बहन दुकान पर सामान लेने गई थी। दुकान पर महिला, जीतू कुशवाह समेत तीन युवक बैठे थे। महिला ने बहन को दुकान के अंदर बुलाया। उसके साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े उतारने की कोशिश की। छात्रा ने इसका विरोध किया और भाग गई।
घर आकर पूरी बात बताई। बहन ने महिला को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस पर महिला और जीतू कुशवाह ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
बदला लेने के लिए पीटा गया
लड़की ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे घर आ रही थी। इसी दौरान भगवती कुशवाह, जीतू कुशवाह, संतोष और राहुल रास्ते में मिल गए। चारों उसे पकड़कर भगवती के घर में ले गए। आरोपियों ने फावड़े के डंडे और लात-घूंसों से एक घंटे तक जमकर पीटा। उसकी स्कूल ड्रेस भी फाड़ थी। इतना ही नहीं, प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाला।
लहूलुहान हालत में छात्रा को घर के बाहर ले जाकर पटक दिया। लड़की की मां और बहन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। एक्सरे भी किया गया। पैर फ्रैक्चर होने पर डॉक्टरों ने प्लास्टर चढ़ाया। हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। परिजन और छात्रा ने मुरार थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। यहां पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया।
7th class student beaten up leg fractured stick inserted in private part for protesting against molestation in Gwalior
बहन का आरोप- आरोपियों को नेताओं का सरंक्षण
घायल छात्रा की बहन का कहना है कि पिटाई करते वक्त आरोपी खुद को भाजपा सांसद भरत सिंह कुशवाह का करीबी बता रहे थे। इस कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जनसुनवाई में एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
एएसपी अखिलेश रेनवाल के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुरार थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने के लिए भी कहा है।
7th class student beaten up leg fractured stick inserted in private part for protesting against molestation in Gwalior