दमोह में 70 किलो विस्फोटक डिस्पोज, जबर्दस्त धमाके से सहमे लोग; लगा जैसे भूकंप आया हो
दमोह। दमोह पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार शाम अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त 70 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरबटी गांव के पहाड़ पर नष्ट किया। इस बीच, 100 फीट ऊंचाई पर आग का गुबार और धुआं नजर आया। इससे आसपास के 5 किमी इलाके में लोगों को कंपन महसूस हुआ, तो इसे भूकंप का झटका मान बैठे।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जब्त एक्सप्लोसिव को डिस्पोज किया था। DSP एसपी शुक्ला ने बताया कि कार्रवाई के लिए बीडीएस प्रभारी सुनील तिवारी सागर से दमोह पहुंचे थे। उनके निर्देशन में यह डिस्पोजल हुआ है।