Sunday, July 27, 2025
MPNation

कर्नाटक के 70 किसानों को उज्जैन से अयोध्या की ट्रेन में बैठाया, बोले- हम दिल्ली जाना चाहते थे 

70 farmers from Karnataka boarded the train from Ujjain to Ayodhya, said - we wanted to go to Delhi, Ujjain, Kalluram News, Delhi Kisan Andolan, Bhopal, MP News
बुधवार सुबह उज्जैन से किसानों को अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया गया।

उज्जैन। किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे कर्नाटक के 70 किसानों को उज्जैन पुलिस ने जबरदस्ती अयोध्या भेज दिया। मंगलवार को ही किसानों को भोपाल से उज्जैन लाया गया। यहां क्षिप्रा स्नान, महाकाल दर्शन के बाद मैरिज हॉल में नजरबंद रखा। बुधवार सुबह 7 बजे अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया।

कर्नाटक के धारवाड़ जिले के किसान नेता परशुराम ने बताया, ‘रातभर पुलिस ने हमें निगरानी में रखा। सुबह हम दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस फोर्स ने रोके रखा। रेलवे स्टेशन लाकर अयोध्या जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। हमारे साथ पुलिस जवान भी भेजा है।’

70 farmers from Karnataka boarded the train from Ujjain to Ayodhya, said - we wanted to go to Delhi, Ujjain, Kalluram News, Delhi Kisan Andolan, Bhopal, MP News
उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहा।

भोपाल में उतारा, उज्जैन में नजरबंद…  

कर्नाटक के 70 किसान कर्नाटक एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए निकले थे। सोमवार तड़के 3 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर सभी को उतार लिया गया। सोमवार को दिन और रातभर भोपाल के अशोका गार्डन इलाके के मनभा मैरिज हॉल में रखा गया। सुबह ट्रेन से उज्जैन भेज दिया गया। यहां सभी किसानों को गाड़ियों से पुलिस-प्रशासन शिप्रा स्नान के लिए ले गया। श्री महाकालेश्वर में दर्शन कराए। बाद में चिंतामन रोड स्थित मैरिज हॉल में नजरबंद कर दिया। 12 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई।

किसानों के दिल्ली कूच का दूसरा दिन

किसानों का दिल्ली कूच का बुधवार को दूसरा दिन है। किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिश करना चाह रहे हैं। किसान मजदूर मोर्चा के को-ऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हर हाल में दिल्ली तक जाएंगे। वहीं, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया है। यह पाबंदी अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *