चाइना डोर से 7 साल के बच्चे की गला कटने से मौत, परिजन ने शव रखकर चक्काजाम किया

धार। धार में प्रतिबंधित चाइना डोर से सात साल के बच्चे की गला कटने से मौत हो गई। सोमवार को पाेस्टमॉर्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। गुस्साए परिजन और क्षेत्र के लोगों ने इंदौर-अहमदाबाद मार्ग के हटवाड़ा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने चाइना डोर की बिक्री और उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम, सीएसपी मौके पर भी मौके पर पहुंचकर परिजन के समझाइश देकर मामला शांत कराया।
धार के लुनियापुरा क्षेत्र में रहने वाला कनिष्क (7) रविवार शाम सवा 6 बजे अपने पिता के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में अचानक वह चिल्लाया। उसके गले से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर गया। पिता और आसपास के लोग बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पानीपुरी खिलाने ले गए थे पापा
रविवार को कनिष्क दिनभर घर की छत पर पतंगबाजी देखता रहा। शाम को वह कुछ चटपटा खाने की जिद करने लगा। इसके बाद उसके पिता विनोद चौहान उसे पानीपुरी खिलाने बाजार लेकर गए। कनिष्क बाइक पर आगे बैठा था। वे घर से कुछ ही दूर तक पहुंचे थे कि हादसा हो गया।

मां का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में बच्चे की मां और अन्य परिजन सड़क पर ही बैठकर रोते रहे। बच्चे के पिता विनोद गैरेज पर काम करते हैं। त्योहार होने के चलते रविवार को काम पर नहीं गए थे। कनिष्क की एक बहन भी है।
एसडीएम रोशनी पाटीदार ने कहा कि पिछले 10 दिन से जब्ती और सर्चिंग की कार्रवाई चल रही है। चाइना डोर जब्त भी की। टीम बनाई है। जो लोग चाइना डोर का उपयोग करते मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।
24 घंटे में तीन हादसे
प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर बेची जा रही है। पिछले 24 घंटे में धार में ही तीन हादसे चाइना डोर से हो चुके हैं। एक दिन पहले शनिवार शाम एक बुजुर्ग का चाइना डोर से गला कट गया था। उन्हें गले में 30 टांके आए थे।