Tuesday, December 10, 2024
MPCRIME

इंदौर में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक में 7 लाख लूटे, नकाब- रेनकोट पहनकर घुसा बदमाश; हवाई फायर कर कैशियर से बैग में रुपए भरवाकर भागा

7 lakhs looted from Punjab National Bank in broad daylight in Indore, miscreant entered wearing mask and raincoat; He fired in the air and ran away after getting money filled in the bag by the cashier, Indore, Crime, Kalluram News, Indore News, Today Updates
बदमाश ने कैशियर के सामने लगे कांच पर भी बंदूक की बट से मारा, जिससे खिड़की का कांच भी टूट गया।

इंदौर। इंदौर में पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) में मंगवार को दिनदहाड़े लूट हो गई। चेहरे पर नकाब और रेनकोट पहनकर बदमाश बैंक में घुस आया। बदमाश ने अंदर घुसकर हवाई फायर किया। इसके बाद कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और फरार हो गया।

घटना स्कीम नंबर 54 में शाम करीब 4.30 बजे की है। बैग में करीब 7 लाख रुपए कैश होने की बात सामने आई है। मौके पर पुलिस के साथ क्राइम बांच की टीम भी जांच में कर रही है।

7 lakhs looted from Punjab National Bank in broad daylight in Indore

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। इसका रेनकोट और मास्क पहनकर बदमाश दिखा है। उसके कंधे पर बंदूक भी लटकी दिख रही है। पुलिस अब उसे तलाश रही है।

7 lakhs looted from Punjab National Bank in broad daylight in Indore, miscreant entered wearing mask and raincoat; He fired in the air and ran away after getting money filled in the bag by the cashier, Indore, Crime, Kalluram News, Indore News, Today Updates
रेनकोट पहने, चेहरे पर मास्क लगाए और कंधे पर बंदूक टांगे युवक दिख रहा है।

हवाई फायर कर दहशत फैलाई

एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास 315 बोर की बंदूक थी। बदमाश बैंक के अंदर आया। पहले फायर कर दहशत फैलाई। फिर कैश काउंटर पर बैठी महिला कर्मचारी से बैग में रुपए भरवाए और भाग गया। आशंका है कि उसके साथ और भी लोग साथ होंगे।

7 lakhs looted from Punjab National Bank in broad daylight in Indore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *