श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में घुसा, 7 लोगों की मौत; UP से बागेश्वर धाम जा रहे थे
छतरपुर। छतरपुर में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
हादसा नेशनल हाईवे-39 पर कदारी के पास हुआ। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।मृतकों में बुजुर्ग और एक साल की बच्ची शामिल हैं। सभी लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। महोबा रेलवे स्टेशन से 13 श्रद्धालु ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में घुसा, 7 लोगों की मौत; UP से बागेश्वर धाम जा रहे थे।
7 Killed In Road Accident In Chhatarpur
मां को नहीं पता बेटी और पति नहीं रहे
हादसे में डेढ़ साल की अंशिका और उसके पिता जनार्दन की भी मौत हुई है। मासूम की मां संगीता यादव को इस बारे में नहीं बताया गया है। संगीता ने बताया, हम लखनऊ के रहने वाले हैं। बेटी अंशिका के मुंडन के लिए बालाजी (बागेश्वर धाम) जा रहे थे। साथ में पति और तीन बेटियां थीं। बेटी के मुंडन से पहले हादसा हो गया। दो बेटियां यहीं हैं, लेकिन छोटी बेटी और पति नहीं दिख रहे हैं।
7 Killed In Road Accident In Chhatarpur
इनकी हुई मौत
- प्रेम नारायण कुशवाहा (ऑटो ड्राइवर), जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अस्वी (उम्र एक साल)।
ये होग हुए घायल
- मोनू (25) पिता रामनरेश श्रीवास्तव निवासी फर्रुखाबाद, यूपी
- अंशिका (8) पिता जनार्दन यादव निवासी लखनऊ, यूपी
- अनुष्का (10) पिता जनार्दन यादव निवासी लखनऊ, यूपी
- संगीता (50) पति जनार्दन यादव
- हरीश (20) पिता विनोद यादव निवासी बलरामपुर, यूपी
- रामसंही (36) पिता श्रीराम यादव निवासी बलरामपुर, यूपी
7 Killed In Road Accident In Chhatarpur