Thursday, December 12, 2024
MPCRIME

ट्रक-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, क्रेन की मदद से निकाले शव

6 People Dead In Truck-Car Accident In Rajasthan
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

देवास/ बूंदी। मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की राजस्थान में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। बूंदी में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में फंसे शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार सवार सभी लोग देवास के खातेगांव से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हिंडोली इलाके के जयपुर नेशनल हाईवे (NH21) पर हुआ।

बूंदी एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि देवास के खातेगांव के रहने वाले 9 लोग 14 सितंबर की रात खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। वे कोटा होते हुए हिंडोली पहुंचे थे। हिंडोली थाना क्षेत्र के हाईवे की पुलिया के पास (लघधरिया भैरू जी के स्थान) रॉन्ग साइड से आकर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

6 People Dead In Truck-Car Accident In Rajasthan

6 People Dead In Truck-Car Accident In Rajasthan
हादसे में तीन लोग घायल हो गए।

कार के उड़े परखच्चे

टक्कर के बाद कार के आगे के हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार बुरी तरह फंस गए। कार में सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, जिला देवास, मांगी लाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, देवास, महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल थाना सतवास, देवास, राजेश और पूनम की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, देवास, प्रदीप पुत्र मांगी लाल निवासी धांसड जिला देवास और अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल, देवास घायल हैं। इनमें से प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।

शवों को निकालने के लिए मशक्कत

हादसे से पहले सदर थाने के एएसआई हरिशंकर शर्मा गश्त पर निकले थे। उसी दौरान उन्हें राहगीर ने सूचना दी। एएसआई मौके पर पहुंचे। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी। मौके पर शव कार में बुरी तरह फंसे थे। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया।

6 People Dead In Truck-Car Accident In Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *