Monday, July 28, 2025
MPCRIME

जबलपुर केंद्रीय जेल के 6 प्रहरी नौकरी से हटाए, बंदियों से साठगांठ और अपराध को बढ़ावा देने पर एक्शन

6 guards of Jabalpur Central Jail removed from job, action taken on collusion with prisoners and promoting crime, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Jabalpur Central Jain Action

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में 6 जेल प्रहरियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। कार्रवाई नेताजी सुभाष चंद्र केंद्रीय जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने की है। उनके खिलाफ जेल नियम के तहत अनुशासनहीनता, बंदियों के साथ साठगांठ कर अपराध को बढ़ाने जैसे आरोप थे।  कार्रवाई के बाद से जेल विभाग में हड़कंप मच गया है।

उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि हाल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में जांच में पाया गया ड्यूटी के दौरान कई बार प्रहरियों को  समझाया भी गया, पर जब बर्ताव में बदलाव नहीं आया, तो फिर कार्रवाई की गई। इनमें पांच प्रहरी जबलपुर और एक कटनी जेल में पदस्थ है।

6 guards of Jabalpur Central Jail removed from job

केंद्रीय जेल जबलपुर में पदस्थ जेल प्रहरी शिवप्रसाद, सुनील, रामनारायण, दिलीप माहोरे, शुभम ठाकुर व कटनी जेल में पदस्थ दिलदार सिंह ठाकुर पर कार्रवाई की गई है। शिकायतों की जांच के बाद पिछले 4 महीने में इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उप जेल अधीक्षक का कहना है कि सेवा से बर्खास्त जेल प्रहरियों के खिलाफ लगातार जेल में अवैध काम करने की शिकायत मिल रही थी। जांच में पाया गया कि ये लोग बंदियों और बाहर से आने वाले उनके परिवार के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ जेल के अंदर लेकर आते थे। इन्हें एक- दो बार निलंबित भी किया गया। नोटिस भी दिया गया, इसके बाद भी वे नहीं सुधरे।

6 guards of Jabalpur Central Jail removed from job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *