Sunday, July 27, 2025
MPNation

मुरैना में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मार कर हत्या, 10 साल से रंजिश चल रही थी

मुरैना। चंबल में शुक्रवार सुबह गोली मारकर 6 लोगों की हत्या कर दी गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। वारदात मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा भिड़ोसा गांव की है। पुलिस ने बताया कि दो परिवारों के बीच 10 साल पुरानी रंजिश के चल रही थी। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी। मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दो पुरुष और एक महिला घायल हैं।

10 साल पहले मृतकों के परिवार के लोगों ने आरोपियों के परिजन की हत्या की थी। यह गांव दिमनी से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह भी इसी गांव के रहने वाले हैं।

पूरी वारदात का वीडियो सामने आया

गोलीकांड का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें हमलावर एक परिवार के लोगों को लाठियों से पीटते दिख रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच, एक युवक आता है। एक के बाद एक पांच लोगों पर निशाना साध कर गोली मार देता है। उसे पास ही खड़ी महिला और कुछ लोग उसे देखते रहते हैं। गोली लगने से तीन पुरुष और दो महिलाएं जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घरों के अंदर किया। इस महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है। वारदात के बाद आरोपी भाग गए।

 5 people of the same family were shot dead in Morena, three serious; incident in old enmity, morena murder news, MLA ravindra singh, chambal murder case
गोली लगने के बाद महिला जमीन पर गिर पड़ी।

इन लोगों की हुई मौत

फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलों में विनोद सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह हैं।

 5 people of the same family were shot dead in Morena, three serious; incident in old enmity, morena murder news, MLA ravindra singh, chambal murder case
वारदात में मरने वालों में तीन पुरुषा शामिल हैं।

9 साल पहले भी हुई थी तीन लोगों की हत्या

लेपा गांव के रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में दोनों पक्षों में हुए विवाद में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से रंजीत का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा, तो बदला लेने की नीयत से हमला किया। आरोपी परिवार समेत फरार हो गए। गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 5 people of the same family were shot dead in Morena, three serious; incident in old enmity, morena murder news, MLA ravindra singh, chambal murder case
गोली लगने के बाद तीन लोग घायल भी हो गए।

पास ही है डकैत पान सिंह तोमर का गांव

लेपा गांव के पास ही भिड़ोसा गांव है। डकैत पान सिंह तोमर भिड़ोसा गांव के ही थे, जिनके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ हुआ था। इसके बाद वह डकैत बने थे। खास है कि दोनों ही गांवों को जोड़कर यानी लेपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *