बाथरूम की विंडो तोड़कर बाल संप्रेक्षण गृह से भागे 5 बच्चे, ग्वालियर में 4 नाबालिगों पर चोरी और एक हत्या का आरोप
ग्वालियर। ग्वालियर में बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बाल अपचारी भाग गए। शुक्रवार अलसुबह बाथरूम की वेंटिलेशन विंडो टूटी दिखी, तब घटना का पता चला। इनमें 4 चोरी और एक हत्या का आरोपी है।
एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अखिलेश रैनवाल, सीएसपी राजीव जंगले पूरी फोर्स के साथ थाटीपुर यूनिवर्सिटी रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे। सीएसपी राजीव जंगले ने कहा, आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस को आशंका है कि फरार बाल अपचारी कई दिन से योजना बना रहे थे। उनके रिकॉर्ड निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने उनके घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
5 children escaped from the child care home by breaking the bathroom window in Gwalior
बता दें कि छह महीने में यह दूसरी घटना है, जब बाल अपचारी संप्रेक्षण गृह से भागे हैं। इससे पहले, 25 जनवरी को पांच बाल अपचारी मैदान में खेलते समय दीवार कूदकर फरार हो गए थे।
4-5 महीने पहले ही यहां आए थे
यहां 12 बाल अपचारी रह रहे थे। भागे गए पांच बाल अपचारी एक ही रूम में रहते थे। इसी दौरान भागने की योजना बनाई है। धीरे-धीरे टॉयलेट के रोशनदान को निकालने का काम करते रहे। मौका पाते ही गुरुवार-शुक्रवार रात फरार हो गए।
सभी को 4-5 महीने पहले ही यहां लाया गया था। ये ग्वालियर, राजगढ़, भिंड, मुरैना के रहने वाले हैं। इन पर ग्वालियर के मुरार, माधौगंज, जनकगंज और भितरवार थानों में मामले दर्ज हैं।
5 children escaped from the child care home by breaking the bathroom window in Gwalior
पुलिस बोली- एक नाबालिग खतरनाक
पुलिस के मुताबिक फरार हुआ एक बाल अपचारी खतरनाक है। उसने अपने पिता के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बका से सिर और धड़ अलग कर दिए थे। इसके बाद शव के 50 से ज्यादा टुकड़े कर रामकुई नाला में एक किलोमीटर के एरिया में फेंक दिए।
नाले की सफाई के दौरान धड़ का एक हिस्सा मिला था, जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ था। आज तक उसका सिर नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस नाबालिग को पकड़ा था।