Friday, December 13, 2024
MPCRIME

पत्नी से विवाद के बाद 4 साल की बेटी को चंबल नदी में फेंका, तलाश में जुटे गोताखोर 

After dispute with wife, 4 year old daughter thrown into Chambal river, divers engaged in search, mandsaur, murder, crime, kalluram news
गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है।

मंदसौर। मंदसौर में एक शख्स अपनी चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंक दिया। पत्नी से विवाद के बाद वह सोमवार को छोटी बेटी को साथ लेकर गया था। मंगलवार सुबह जब वह लौटा, तो बेटी नहीं थी। पत्नी ने पुलिस को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने वारदात कबूल कर ली।

पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची। फिलहाल गोताखोरों की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है। मामला भानपुरा थाना क्षेत्र का है।

After dispute with wife, 4 year old daughter thrown into Chambal river, divers engaged in search, mandsaur, murder, crime, kalluram news
गोताखोरों की टीम नदी में बच्ची की तलाश कर रही है।

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद

यहां कोटड़ी टैंक के रहने वाले रघुनंदन मीणा का पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। पत्नी उसे छोड़कर जाने की धमकी देती थी। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोपी रघुनंदन सबसे छोटी बेटी चेतना (4) को साथ लेकर चला गया।

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी रघुनंदन मीणा ने पूछताछ में चार साल की बेटी को चंबल नदी में फेंकने की बात कबूल की है। मौके पर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *