Thursday, August 7, 2025
MP

धार में सड़क से गेहूं समेट रहे लोगों को आयशर ने रौंदा, बाप-बेटे समेत 4 की मौत

धार। मध्यप्रदेश के धार में सोमवार रात आयशर ने गेहूं समेट रहे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में बाप-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर भेरूचौकी गांव में उंडेली फाटा पर हुआ। रात में ही शवों को सरदारपुर पुलिस हॉस्पिटल ले जाया गया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर सोमवार रात करीब 12.15 बजे धार निवासी मुन्ना लाल लौधा (47) गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर राजगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिरने लगे, तो मुन्नालाल ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी बेटे नवदीप को फोन कर दी। नवदीप कुछ मजदूरों को लेकर पहुंचा। सभी सड़क से गेहूं समेटने लगे, तभी तेज रफ्तार आयशर ने मुन्नालाल लौधा, नवदीप चौहान (29), लवकुश (28) और अर्जुन सिंह (26) को चपेट में ले लिया। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि आयशर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

मैं तगारी लेने गया, इतने में हादसा हो गया…

चश्मदीद संदीप पिता बजेसिंह लोधा ने पुलिस को बताया कि गेहूं ट्रॉली से बाहर गिर गए थे। मुन्नालाल अपने बेटे के साथ गेहूं भरने की कोशिश कर रहे थे। कुछ दूर पंचर की दुकान है, मैं वहां गेहूं भरने के लिए तगारी लेने गया था। तभी आयशर ने सभी को कुचल दिया। मैं भी घटनास्थल पर होता, तो हादसे का शिकार हो जाता।

परिवार में अब बहू और ढाई साल का बेटा बचा

नौगांव थाना अंतर्गत डाबरी के रहने वाले मृतक मुन्नालाल लोधा की किराना दुकान है। बेटा नवदीप लौधा डीजे की गाड़ी चलाता था। परिवार में नवदीप की पत्नी मोनिका समेत ढाई साल का बेटा आरुष है। परिवार की खेती रालामंडल में है, जहां से गेहूं निकालने के बाद रात में ही ट्रैक्टर से उपज लेकर मुन्नालाल राजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *