Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पिकअप से टकराई, तीन दोस्तों समेत चार की मौत

4 People Dead In Road Accident In Mandsaur
टक्कर के बाद पिकअप बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

मंदसौर। मंदसौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हुआ। मरने वालों में स्कॉर्पियो सवार तीन दोस्त भी शामिल हैं। इनके अलावा, पिकअप ड्राइवर ने दम तोड़ दिया।

शामगढ़ थाना प्रभारी उदयलाल अलावा ने बताया कि बर्डिया पूना देवरी गांव के पास रॉन्ग साइड आ रही स्कॉर्पियो MP14 ZL 9680 ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप RJ17 GA 8600 को टक्कर मार दी। 

4 People Dead In Road Accident In Mandsaur
हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील के बमखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) सवार थे। पिकअप राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला सूरजमल प्रजापत (37) चला रहा था। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिकअप सवार संतोष कुमार पिता नंदलाल जैन घायल है।

4 People Dead In Road Accident In Mandsaur

स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त किसी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे, जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर रतलाम जिले की जावरा मंडी जा रहा था।  

घर पर बिना बताए निकले थे तीनों दोस्त

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार तीनों युवक शादीशुदा थे। शंकर सिंह के दो बच्चे हैं। बालू सिंह को 8 महीने की बेटी है। शंकर के पिता तूफान सिंह ने कहा, ‘तीनों घर पर बताकर नहीं गए थे कि वो कहां जा रहे हैं।

4 People Dead In Road Accident In Mandsaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *