छिंदवाड़ा से 4 करोड़ 31 लाख राम नाम पत्रक भेजेंगे अयोध्या, मारुति सेवा नंदन समिति ले जाएगी
छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने भले ही अयोध्या राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बना ली हो, लेकिन छिंदवाड़ा में कांग्रेस पूरी तरह राम मय हो गई है। मारुति सेवा नंदन सेवा समिति 4 करोड़ 31 लाख राम नाम पत्रक लेकर अयोध्या पहुंचेगी। वहां राम नाम बैंक में जमा करेगी।
दरअसल, छिंदवाड़ा की मारूति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्शी ने बताया कि 21 दिन का श्रीराम महोत्सव का आयोजन किया है। समिति के पदाधिकारी और स्वयंसेवक लोगों को राम नाम का पत्रक बांट रहे हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि इस पर 108 बार राम नाम लिखकर उन्हें वापस कर दें।
छिंदवाड़ा के सिमरिया स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का प्रबंधन इसी समिति के हाथ में है। कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ इस समिति के संरक्षक हैं। मंदिर भी कमलनाथ ने ही बनवाया है। समिति की कोशिश है कि राम नाम के इस रिकॉर्ड संग्रह को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान ही अयोध्या पहुंचाया जाए।
एक्सपर्ट का कहना है कि कमलनाथ इसके जरिए क्या हासिल करना चाहते हैं, ये वही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये आयोजन कांग्रेस की रीति-नीति से मेल नहीं खा रहा। वहीं, समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि ये कोई राजनीतिक आयोजन नहीं है। राम सबके हैं। इस आयोजन को सियासी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
रास्ते में होगा पवित्र जल से सिंचन
समिति का कहना है कि जो लोग अयोध्या कार्यक्रम में नही जा सकते, वो राम नाम पत्रक के माध्यम से अपनी उपस्थ्ति दे सकते हैं। अयोध्या जाते समय रास्ते मे नर्मदा नदी, सरयू नदी और गंगा नदी के पवित्र जल से सिंचन होगा। वहीं एक लाख राम स्त्रोत भी बांटे जाएंगे। जिन पर कमलनाथ और नकुल नाथ के फोटो है।
सभी ब्लॉकों में निकल रही यात्रा
समिति ने बताया रामभक्त एक पत्रक में 108 राम नाम लाल स्याही से लिखकर जमा कर रहे है। इन पत्रकों को जमा करने के बाद हर ब्लॉक में पत्रक यात्रा निकाली जा रही है।
22 जनवरी को राम मंदिर में होगा पूजन पुलिस लाइन स्थित राम मंदिर में राम नाम पत्रक का पूजन पाठ किया जावेगा। जिसमे समिति के सभी भक्त एकत्रित होने। वही समिति ने सभी भक्तगणों से अनुरोध किया है कि धार्मिक आयोजन राजनीति का नहीं सनातन घर्म का है। इसमें बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंच धर्म लाभ लें।