Friday, November 15, 2024
MPNationUtility

MP के 33 रेलवे स्टेशन होंगे रीडेवलप, PM बोले- मोदी सरकार की तीसरी शुरुआत जून में

33 railway stations of MP will be redeveloped, PM said - third start of Modi government in June, Narendra Modi, Amrit Railway Station Project, Kallluram News, Today Update, Utility News
कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के 554 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें मध्यप्रदेश के 33 स्टेशन शामिल हैं।

इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि ‘रेलवे से जुड़ी 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होने वाली है। अभी से ही जिस स्केल-स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है, यह सभी को हैरत में डालने वाला है।’

उन्होंने कहा, ‘आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है।’

40 हजार करोड़ की परियोजनाएं एक साथ उतरीं

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास भी इसमें शामिल हैं। 40 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘कुछ महीने पहले हमने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना की शुरुआत की थी। तब भी 500 से अधिक स्टेशन के आधुनिकीकरण पर काम हुआ। यह कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है। यह दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है।’

निवेश की बड़ी क्रांति आएगी

मोदी ने कहा कि आज होने वाले निवेश रोजगार की गारंटी हैं। पूरी दुनिया में भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है। आने वाले पांच साल में जब यह हजारों स्टेशन आधुनिक हो जाएंगे, भारतीय रेल की क्षमता बढ़ जाएगी तो निवेश की बड़ी क्रांति आएगी।

33 railway stations of MP will be redeveloped, PM said - third start of Modi government in June, Narendra Modi, Amrit Railway Station Project, Kallluram News, Today Update, Utility News
सीहोर का रेलवे स्टेशन ऐसा बनेगा।

हमने सरकारी पैसों की लूट को बचाया

मोदी ने कहा- दशकों तक रेलवे को स्वार्थ की राजनीति का शिकार होना पड़ा, लेकिन अब भारतीय रेल देशवासियों की यात्रा आसान कर रही है। जिस रेलवे के घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है।

मोदी भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जुटा

मोदी ने कहा- पहले रेलवे का बजट 45 हजार करोड़ के आसपास रहता था, आज 2.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे तो हमारा सामर्थ्य कितना अधिक बढ़ेगा। मोदी भारत को जल्द से जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जी-जान से जुटा है।

MP के ये स्टेशन होंगे अपग्रेड

अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जंक्शन, नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जंक्शन, छिंदवाड़ा जंक्शन, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहडोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां, जबलपुर, उज्जैन, बीना और खंडवा रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा।

3276 करोड़ रुपए से मध्यप्रदेश के इन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ 133 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनाए जाएंगे।

जबलपुर में 460 करोड़ से स्टेशन का होगा कायाकल्प

जबलपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 460 करोड़ की लागत से किया जाना है। यहां 30 लिफ्ट और 24 एक्सीलेटर लगाई जाएंगी। आने वाले समय में यहां आठ प्लेटफाॅर्म होंगे। यहां होने वाले पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि भेड़ाघाट के मॉडल को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का विकास किया जाना है।

ये सुविधाएं दी जाएंगी

  • लिफ्ट, एस्केलेटर
  • एग्जीक्यूटिव लाउंज
  • वेटिंग एरिया
  • शॉपिंग जोन
  • फूड कोर्ट
  • किड्स गेमिंग जोन
  • दिव्यांगजन सुविधाएं
  • बेहतर पार्किंग
  • सीसीटीवी मॉनिटरिंग
  • फ्री वाई-फाई
  • दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट
  • बेहतर लाइटिंग
  • ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल
  • रेलवे स्टेशन को मेट्रो, बस स्टैंड से जोड़ेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *