Friday, November 15, 2024
MPNation

सरकारी खर्च पर यात्रा के लिए 32 बुजुर्गों ने भरी उड़ान; CM बोले – अगली बार जोड़े से कराएंगे तीर्थ दर्शन

भोपाल। पहली बार तीर्थ दर्शन के लिए भोपाल एयरपोर्ट से रविवार सुबह 9:45 बजे 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। एक घंटे में ही सभी यात्री प्रयागराज लैंड हो गए। यह यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कराई जा रही है। रविवार को पहली ट्रिप में भोपाल के यात्री तीर्थ दर्शन के लिए गए हैं।

दावा है कि सरकारी खर्च पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यात्रा 19 जुलाई तक चलेगी। यात्रा में 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बुजुर्गों को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ‘अगली बार बुजुर्ग जोड़ों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। अभी एक परिवार से एक ही सदस्य जाता है। अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी।’

अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा के मुताबिक प्रदेश के बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को रेल मार्ग से यात्रा कराने वाला पहला राज्य भी मध्यप्रदेश रहा है। अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से देश में पहली बार तीर्थ दर्शन कराने जा रहे हैं।

यात्रा में 24 पुरुष और 8 महिलाएं, अनुरक्षक साथ

यात्रा में 24 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। उनके साथ एक अनुरक्षक (एस्कॉर्ट) भी है। मदद के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर विशेष बनाया गया था। ट्रेन से इस तीर्थ यात्रा में 4 से 5 दिन का समय लगता है। हवाई यात्रा से यह सफर 24 से 36 घंटे में पूरा हो जाएगा। निजी खर्च पर भोपाल से प्रयागराज की हवाई यात्रा की जाए, तो एक यात्री पर एक तरफ से करीब साढ़े 3 हजार रुपए खर्च होंगे।

ये बुजुर्ग गए तीर्थ यात्रा पर

सीताराम वर्मा जाटखेड़ी, रामदास हबीबगंज नाका, प्रेमनारायण पटेल जाटवखेड़ी नई बस्ती, कुसुमबाई जाटखेड़ी, अहिल्याबाई भोपे हबीबगंज, चिंजो बाई कुशवाह जाटखेड़ी, जगदीश प्रसाद गौर आराधना नगर, करोंद, कोक सिंह हनुमान मंदिर के पीछे, दिनेश सक्सेना पंजाबी बाग, कृष्णा चौबे बैरागढ़, इमरत सिंह पलासी, बृजमोहन पचौरी पीपल चौराहा, दिनेश कुमार शर्मा करोंद, रामप्रसाद चांडोरिया चांदबड़, सियाकुमार शर्मा कैलाश नगर, श्रीमती राजल गांधीनगर, गुलाब सिंह प्रजापति टीलाखेड़ी ग्राम कोड़िया, प्रहलाद ग्राम बगरोदा, मिठ्‌ठूलाल ग्राम फंदाकलां, नारायण सिंह ग्राम पिपलिया जाहिर पीर, उमेश सिंह नागर ग्राम हर्राखेड़ा, मांगीलाल धाकड़ ग्राम हिनोती सड़क, नरेश भार्गव ग्राम दिल्लौद, राम सिंह कुशवाह ग्राम गुनगा, टीकाराम सेन ग्राम रोंझिया, रामलाल प्रजापति ग्राम गुनगा, कमला चौकसे बरखेड़ा पठानी, हरप्रसाद लोधी ग्राम गुनगा, संतोष कुमार गुप्ता जहांगीराबाद, नवल सिंह गांधीनगर, किशन मीणा गांधीनगर और शकुंतला देवी निवासी बरखेड़ा पठानी। इनके साथ एस्कॉर्ट के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव हैं।

जुलाई तक 25 जिलों के बुजुर्ग करेंगे तीर्थ यात्रा

जुलाई तक प्रदेश के 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे। इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन के तीर्थ यात्री भी शिर्डी, प्रयागराज, गंगासागर और मथुरा-वृंदावन की तीर्थ यात्रा प्लेन से करेंगे।

उज्जैन में कलेक्टर रह चुके तीन IAS अफसरों को कमान

भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना हुए बुजुर्गों की यात्रा की कमान उज्जैन में कलेक्टर रह चुके तीन IAS अधिकारियों को दी गई है। इनमें गृह विभाग में सचिव डॉ. राजेश राजौरा, जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह और भोपाल के मौजूदा कलेक्टर आशीष सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *