Sunday, July 27, 2025
MPNation

कंडम गाड़ी में जिंदा जला 3 साल का मासूम, घर के बाहर खड़ी जीप में अचालक लगी आग

3 year old innocent boy burnt alive in condom car, fire broke out in jeep parked outside the house, Chhindwara, Kalluram News, Child Burnt in jeep
इसी जीप में बच्चा जिंदा जल गया। इनसेट में तीन साल का मासूम अभिषेक।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में तीन साल का मासूम जिंदा जल गया। वह घर के बाहर खड़ी एक कंडम जीप में खेल रहा था, तभी अचानक आग लग गई।

घटना अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के साजवा गांव में गुरुवार शाम की है। जली हालत में परिजन बच्चे को अमरवाड़ा के अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे का नाम अभिषेक (3) पिता जीवन विश्वकर्मा है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चा अकेला गाड़ी में खेल रहा था। मृतक हादसे के वक्त अभिषेक के पिता बाजार गए थे, जबकि मां खेत पर काम करने गई थी। पड़ोसियों ने देखा कि गाड़ी जल रही है। वह तत्काल आग बुझाने के लिए भागे। इतनी देर में मृतक के पिता और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत चुकी थी।

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं

वाहन में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मासूम की मौत किन परिस्थितियों में हुई है।

ये हादसा है या साजिश ?

गांव में चर्चा है कि जिस गाड़ी में बच्चा जला है, वह कई साल से कंडम हालत में खड़ी थी। उसमें न तो इंजन है, न डीजल भरा है। ऐसे में सवाल है कि आग कैसे लगी? घटना को लेकर साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *