Sunday, July 27, 2025
MP

रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी में 3 इंच बारिश, भोपाल में रिमझिम; चंबल, उज्जैन में अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश होगी। भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश होती रही। करीब एक घंटे की बाद धूप खिल गई। पिछले 24 घंटे में रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान से जुड़े इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 1 जुलाई से दो दिन के लिए तेज बारिश का दौर थम जाएगा। इसके बाद फिर से तेज बारिश शुरू होगी।

इससे पहले, गुरुवार को सिवनी के डुंगरिया डैम में रिसाव हो गया, जिससे दो गांवों को खाली कराया गया। वहीं, जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल हो गई, या फिर उन्हें डायवर्ट करने पड़े।

जबलपुर-नरसिंहपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार शाम तक 30 घंटे में 14 फीट से ज्यादा पानी बढ़ा है। जिला प्रशासन व बचाव दल अलर्ट है। दमोह और अशोकनगर में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया।

आज इन जिलों में बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तरी मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र कम दवाब का क्षेत्र स्थित है। इसके कारण प्रदेश के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को बारिश की संभावना है। ग्वालियर-चंबल में बारिश हो सकती है। वहीं, उज्जैन संभाग के मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर और रतलाम के साथ भोपाल संभाग के राजगढ़ में बारिश होगी। बाकी जगह बूंदाबांदी हो सकती है। 1 जुलाई से कुछ दिन तक तेज बारिश नहीं होगी।

भोपाल में आज हल्की बारिश
राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 1, 2 और 3 जुलाई को भी बारिश की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी रहेगा। बारिश होने से दिन और रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।

बारिश के कारण ये ट्रेनें रद्द

  • 30 जून को ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इसके परिणामस्वरूप 1 जुलाई को ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 30 जून को ट्रेन नंबर 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप 1 जुलाई 2023 को ट्रेन नंबर 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 30 जून को ट्रेन नंबर 11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 30 जून को ट्रेन नंबर 11602 कटनी-बीना एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 1 जुलाई को ट्रेन नंबर 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • 30 जून को ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

  • 29 जून को प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-कटनी मुड़वारा के बजाय वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-महोबा-बांदा-ओहान-कटनी-नई कटनी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।
  • 29 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बीना-कटनी-सतना के बजाय बीना-अगासौद-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *