Friday, November 15, 2024
MPNation

20 साल के BBA स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, कबड्डी मैच खेलते समय हुई उल्टी, बेसुध होकर गिरा

इंदौर। इंदौर में 20 साल के BBA स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कबड्डी मैच खेलने के दौरान उसे उल्टी हुई। इसके बाद वह बेसुध होकर गिर गया। टीचर्स और साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

छात्र श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जॉर्ज थॉमस ने बताया कि सोमवार दोपहर कॉलेज में कबड्‌डी मैच के लिए सिलेक्शन राउंड चल रहा था। उस दौरान बीबीए फाइनल ईयर का स्टूडेंट तेजस चौबे प्रैक्टिस कर रहा था। वह पूरी तरह फिट था। वॉर्मअप के बाद मैदान में आया, तभी उसे उल्टी हुई और गिर गया। उसे अरिहंत हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां सीपीआर दिया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

भाभी से कहा था कि ट्रायल में हिस्सा लूंगा

तेजस के परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई और भाभी हैं। सुबह उसने भाभी को बताया था कि मैं कबड्‌डी के ट्रायल में हिस्सा लूंगा। परिवार ने बताया कि उसकी हार्ट की बीमारी संबंधी हिस्ट्री नहीं थी। उसका शव मॉर्चुरी में रखवाया गया है। अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।

तबीयत बिगड़ने पर दी एसीडिटी की दवा

कोच राघव जायसवाल ने बताया कि सोमवार को तेजस खेला नहीं था, पर थोड़ी प्रैक्टिस के बाद मैदान के बाहर बैठ गया। उसे सीने में जलन हुई, तो एसीडिटी की दवा दी। कॉलेज ने शोक स्वरूप मंगलवार को अवकाश घोषित किया है।

डॉक्टर बोले- धमनी संबंधी बीमारी से आ सकता है अटैक

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. एडी भटनागर ने बताया कि 20 से 25 साल की उम्र में अचानक हृदय गति रुकने से युवाओं की मौत के मामले देखने में आ रहे हैं। सही वजह का पता मृतक की ऑटोप्सी यानी पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलती है। यह इसलिए जरूरी है कि परिवार में वंशानुगत बीमारी तो नहीं है। पीएम कराने से ही यह खुलासा हो सकता है। इससे परिवार के बाकी सदस्यों को सतर्क रहने में मदद मिलती है।

अचानक होने वाली मौत के पीछे ये चार कारण –

पहला- हृदय की धमनियों में अचानक सिकुड़न होना

दूसरा- धमनियों से संबंधित जन्मजात बीमारियां

तीसरा- हृदय की मांसपेशियों में परेशानी

चौथा- हृदय की गति में अचानक बदलाव या धड़कनें रुकने की वजह से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *