Tuesday, December 10, 2024
MPNation

ओंकारेश्वर बांध से पानी छूटा, नर्मदा की लहरों में फंसे 20 श्रद्धालु; लोगों के रोकने पर भी नहाने उतरे

खरगोन। ओंकारेश्वर में रविवार सुबह नहाने गए 20 से ज्यादा श्रद्धालु नर्मदा नदी में फंस गए। उन्होंने नदी के बीच में चट्टान को पकड़ लिया। नाव वाले यह देख बोट लेकर उनके पास पहुंचे। लाइफ जैकेट पहनाकर रस्सी के सहारे कुछ देर में सुरक्षित निकाल लिया।

बांध पर बनी ओंकारेश्वर विद्युत परियोजना के चार टरबाइन चल रहे थे। इन्हीं टरबाइन से सुबह करीब नौ बजे एक-एक घंटे के अंतराल से नर्मदा में पानी छोड़ा जाना था। इसके लिए बांध प्रशासन ने पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाया, जिससे लोग नदी में नहीं उतरे। बावजूद 20 से ज्यादा श्रद्धालु नदी में नहाने के लिए चले गए। लोग उन्हें रोकते रहे, लेकिन वे नहीं माने।

नहाने के दौरान वे आगे बढ़ गए। नदी में अचानक पानी बढ़ने लगा, इससे वे घबरा गए। नदी में फंसे लोगों ने अलग-अलग चट्‌टानें पकड़ लीं। चीख-पुकार सुनकर नदी किनारे खड़े नाविक बोट लेकर पहुंचे। तेज धार में वे नदी में कूदे और रस्सियों के सहारे बोट पर चढ़ाकर लाइफ जैकेट पहनाए। 4-4 का ग्रुप बनाकर बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया- 14 युवाओं का ग्रुप महाराष्ट्र से आया था। SDM चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है। हालांकि, नाविकों ने 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं के रेस्क्यू का दावा किया है।

पानी कम था, नहाते के दौरान बीच में पहुंचे 

नदी में फंसे भगौरा (पातालपानी) के रवि चौहान ने बताया- जब नहाने के लिए नदी में उतरे तो पानी कम था, इसलिए बीच नदी में पहुंच गए। अचानक नदी पानी आ गया, तो किनारे जाने के लिए बढ़े, लेकिन धार तेज होने की लौट नहीं पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *