सागर में 12 करोड़ के 1600 आईफोन चोरी; कंटेनर का गेट काटा, ड्राइवर को बंधक बनाया

सागर। सागर में कंटेनर से ऐपल कंपनी के 1600 आईफोन चोरी चले गए। चोरी गए आईफोन की कीमत 12 करोड़ रुपए है। गाड़ी में लगे जीपीएस ट्रैकर से बचने के लिए आरोपियाें ने कंटेनर का गेट काट दिया। ड्राइवर को बंधक बनाया। पुलिस ने मेवाती गिरोह पर संदेह जताया है। घटना 15 अगस्त की है। कंटेनर का ड्राइवर पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई।
मामला 30 अगस्त को तब सामने आया, जब सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के पास शिकायत पहुंची। उन्होंने बांदरी के थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच और हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने कंपनी के ट्रांसपोर्ट कंपनी, आईफोन कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें भी गठित की हैं। मामले में शनिवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
1600 iPhones worth Rs 12 crore stolen in Sagar
ड्राइवर के हाथ-पैर बांधे, उड़ा ले गए आईफोन
पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त को कंटेनर क्रमांक यूपी 14 पीटी 0103 चेन्नई स्थित ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 1600 आईफोन लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ। कंटेनर में ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड सवार थे। 15 अगस्त को कंटेनर सागर के लखनादौन पहुंचा। यहां सिक्योरिटी गार्ड ने किसी अन्य व्यक्ति को सहयोगी बताकर गाड़ी में बिठाया और आगे के लिए रवाना हो गए।
नरसिंहपुर के पास ड्राइवर को नींद आने लगी। लखनादौन-झांसी हाईवे पर बांदरी के पास सौरभ ढाबा के पास गाड़ी पार्क की और केबिन में ड्राइवर सो गया। सुबह जागा, तो उसके हाथ-पैर बंधे थे। सिक्योरिटी गार्ड और अन्य युवक गायब थे। जैसे-तैसे रस्सियां खोलीं। नीचे उतरकर कंटेनर के पीछे देखा, तो गेट कटा हुआ था। अंदर से आईफोन गायब थे। कार्टून फैले पड़े थे। घबराकर तुरंत बांदरी थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने लखनादौन भेज दिया। लखनादौन थाने पहुंचा, तो नरसिंहपुर का कहकर चलता कर दिया।

आईजी ने संज्ञान लिया, तब जागी पुलिस
गुरुवार को इसकी सूचना आईजी प्रमोद वर्मा को मिली। रात में वे थाने पहुंचे। जानकारी ली, तो स्टाफ की लापरवाही सामने आई। शुक्रवार को आईजी ने बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके, एएसआई राजेंद्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल राजेश पांडे को निलंबित कर दिया।
1600 iPhones worth Rs 12 crore stolen in Sagar
शातिर तरीके से की गई वारदात
पुलिस का कहना है कि कंटेनर में जीपीएस लगा है। लॉक भी ऐसा था कि अगर कोई उसे खोलने की कोशिश करता, तो कंपनी के अफसरों पास मैसेज पहुंच जाता। आरोपियों को इसके बारे में पता था। इस कारण आरोपियों ने कंटेनर का लॉक नहीं तोड़ा, बल्कि उसकी कुंडी काटकर गेट खोल कर वारदात को अंजाम दिया। एक-एक कार्टून खोलकर उनमें रखे आईफोन निकाले गए हैं। इसके बाद किसी दूसरे वाहन से माल लेकर भागे हैं।
दो कार्टून भरे मिले
आईजी ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर पुलिस टीम साक्ष्य जुटाती रही। पता चला कि आरोपी कंटेनर में रखे करीब 1600 आईफोन फोन लेकर भागे हैं। इनकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। कंटेनर में खाली कार्टून मिले हैं। दो कार्टून आईफोन से भरे मिले हैं।
पुलिस ने लखनादौन-झांसी हाईवे पर बने टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले हैं। ऐपल कंपनी के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट कंपनी, सुरक्षा गार्ड समेत अन्य लोगों से पूछताछ की है। उनके अधिकारियों को तलब किया है। जांच के दौरान वारदात में मेवाती गिरोह के शामिल होने के सुराग मिले हैं।
1600 iPhones worth Rs 12 crore stolen in Sagar