16 संदिग्ध आतंकी भोपाल कोर्ट में पेश, 10 को 24 मई तक रिमांड भेजा, 6 लोगों को जेल
भोपाल। मध्यप्रदेश और तेलंगाना से गिरफ्तार हिज्ब उत तहरीर (HUT) के 16 संदिग्ध आतंकियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें कोर्ट लेकर पहुंचा। कोर्ट ने इनमें से 10 को 24 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा है। वहीं, 6 संदिग्धों को जेल भेज दिया।
सभी कट्टरपंथियों की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर पटेल की कोर्ट में हुई। ATS ने पूछताछ के लिए इनकी रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने अर्जी मंजूर कर ली। अब 24 मई को सभी को फिर पेश किया जाएगा।
इन 10 को रिमांड पर भेजा गया
यासिर खान, सैय्यद सामी रिजवी, दानिश अली, मोहम्मद आलम, खालिद हुसैन, मोहम्मद हमीद, मोहम्मद अब्बास, अबुल रहमान, जुनैद और सलीम को रिमांड में भेजा गया है। बता दें कि आरोपियों के हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े होने के सबूत मिले थे। एटीएस ने 9 मई को भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से 1 और तेलंगाना से 5 लोगों को पकड़ा था। इन्हें भोपाल के एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जहां सभी को 19 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा गया था।
कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया कोर्ट
सभी 16 संदिग्धों को मिनी बस और ट्रैवलर से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। इस दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया। पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियों के मेंबर भी मौजूद रहे। मीडिया को दूर ही रोक दिया गया। एनआईए कोर्ट का रास्ता ब्लॉक किया गया था। आरोपियों के वकीलों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। उनके परिवार के सदस्य भी मिलने आए थे, जिन्हें अलग रोका गया था। पेशी के बाद उनकी मुलाकात कराई गई।
पूछताछ में हुए कई खुलासे
संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए। पता चला कि इनकी ट्रेनिंग सिमी सदस्यों के एनकाउंटर स्थल अचारपुरा पहाड़ी पर बने फार्म हाउस पर हुई थी। बैरसिया डेम के पास बने फार्म हाउस और भोजपुर नीमखेड़ा गांव में बने कैंपों में भी ट्रेनिंग ली। एटीएस इन फार्म हाउसों के मालिक से भी पूछताछ कर रही है।