Saturday, July 26, 2025
MPCRIME

सागर में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप, मरा समझकर नदी में फेंका, मौत; तीन दिन पहले दोस्ती के बाद मिलने बुलाया था

13 year old girl gang raped in Sagar, thought to be dead and thrown in the river, death; Three days ago I called to meet after friendship, SAgar, Gangrape And Murder, Kalluram News, Crime
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सागर। सागर की देहार नदी में मृत मिली 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया था। ज्यादा खून बहने की वजह से वह बेहोश गई। मरा समझकर आरोपी उसे नदी में फेंक आए थे। पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दियसा है। इनमें से एक मददगार को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।

बच्ची 20 अप्रैल को लापता हुई थी। परिजन ने बिलहरा चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद 23 अप्रैल को रानगिर की देहार नदी में शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म और पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई है। घटना से तीन दिन पहले मुख्य आरोपी से बच्ची की दोस्ती हुई थी।

19 अप्रैल की रात आए कॉल से मिला क्लू 

शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। वह मोबाइल नहीं रखती थी। पुलिस ने परिवार के लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। 19 अप्रैल की रात आए एक कॉल पर संदेह हुआ। इस नंबर की लोकेशन रानगिर में मिली। पुलिस रानगिर में उस युवक तक पहुंच गई, जिसके नंबर से कॉल आया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी सैलून की दुकान है। रोजाना लोग आते-जाते हैं। लड़की भी आई होगी।

CCTV में परिचित के साथ बाइक पर दिखी लड़की

पुलिस ने रानगिर मेले में लगी दुकानों के CCTV फुटेज चेक किए। बच्ची दीपक पटेल (25) के साथ बाइक पर दिखी। पुलिस ने उसे बिलहरा से हिरासत में ले लिया। इस बीच, बच्ची का शव देहार नदी में उतराता मिला।

दीपक ने पुलिस को बताया कि वह बच्ची के मोहल्ले में ही रहता है। उसने रानगिर जाने का बोला तो ले गया था। रानगिर में वह बाइक से उतरकर चली गई थी। पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों के बयान लिए। पता चला कि बच्ची सैलून पर गई थी।

पुलिस ने सैलून से श्याम मिलन (19) निवासी पाटई से पूछताछ की, तो उसने एक और साथी अक्षय सेन (19) का नाम बताया।

13 year old girl gang raped in Sagar, thought to be dead and thrown in the river, death; Three days ago I called to meet after friendship, Sagar, Gangrape And Murder, Kalluram News, Crime
आरोपी की बाइक पर बच्ची जाते हुए दिखी थी।

मिलने बुलाकर बीहर नदी ले गया, दोस्त को भी बुलाया

बिलहरा पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल का कहना है कि आरोपी श्याम ने पूछताछ में बताया कि बच्ची से उसकी पहचान चैत्र नवरात्र के मेले में हुई थी। 17 अप्रैल को बच्ची परिवार के साथ रानगिर मेले में आई थी। एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दिए थे। 18 अप्रैल की सुबह वह परिवार के साथ बिलहरा वापस गई।

19 अप्रैल की रात आरोपी श्याम ने मिलने के लिए लड़की को रानगिर बुलाया। 20 अप्रैल को बच्ची दीपक पटेल की मदद लेकर बाइक से रानगिर पहुंची। भीड़ में बाइक से उतरकर वह श्याम के सैलून पहुंची। यहां से श्याम उसे देहार नदी किनारे जंगल ले गया।

आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दोस्त को भी बुलाकर रेप कराया। बच्ची के बेहोश होने पर आरोपी घबरा गए। वह उसे मरा समझकर नदी में फेंक आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *