MP में दूसरे चरण की 6 सीटों पर 58.35% वोटिंग; सबसे ज्यादा होशंगाबाद, तो रीवा में सबसे कम मतदान
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग खत्म हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शाम 6 बजे तक सभी इन सीटों पर 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा होशंगाबाद सीट पर 67.16% और सबसे कम रीवा सीट पर 48.67% पर मतदान हुआ है।
शाम 6 बजे तक टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 59.79, दमोह में 56.18, खजुराहो में 56.44, सतना में 61.87, रीवा में 48.67 और होशंगाबाद में 67.11% वोट पड़े हैं।
सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। इन सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भाजपा के 4 सांसद चुनाव मैदान में हैं।
खजुराहो पर विवाद, दो घंटे रुका रहा मतदान
खजुराहो लोकसभा के ग्राम गंज में सेक्टर प्रभारी सजीदा कुरैशी से मतदाताओं का विवाद हो गया। इसके बाद दो घंटे तक वोटिंग रुकी रही। ग्रामीणों का आरोप था कि वोटिंग पर्ची और मतदाता पर्ची होने के बाद भी वोट डालने नहीं दिया गया। छतरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से बात की, तब जाकर वोटिंग शुरू हो सकी।
नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को बहस के बाद देख लेने की धमकी दे डाली। दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में वोट डाला।
रीवा के गांव भौखरी कला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। पूर्व मंत्री जयंत मलैया दमोह में मतदान करने पहुंचे, तब मतदान शुरू नहीं हुआ था। इस पर मलैया भड़क गए। खजुराहो में देर से मतदान शुरू होने पर भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा नाराज हो गए। नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में पुलिस और बीएलओ के बीच बहस हो गई। इधर, सतना में कुछ बूथ पर ईवीएम में खराबी आने की सूचना है।
सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिनके घर शादी-समारोह है, वे मतदाता बिना लाइन में लगे वोट कर सकेंगे।
सतना के एक बूथ पर फर्जी मतदान की खबर
सतना के रामपुर बघेलान क्षेत्र के अबेर में फर्जी मतदान की खबर है। यहां एक स्कूल परिसर में 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कांग्रेस ने यहां एक व्यक्ति के मतदाता पर्चियों का बंडल लेकर अनाधिकृत रूप से मतदान केंद्र के अंदर पकड़े जाने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में खबर आने के बाद एआरओ रामपुर बघेलान, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी को मौके पर भेजा गया है।
सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर 19 हैं। वहीं, सबसे कम 7 उम्मीदवार टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं। दूसरे चरण की 6 सीटों में 13 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
चुनाव के लिए 51 हजार 312 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी सीटों के लिए 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें संवेदनशील बूथ 2,865 और अति संवेदनशील बूथ 178 हैं।
नर्मदापुरम के सोहागपुर में नहीं डले वोट
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के पास ग्राम निभारा में मतदान क्रमांक 255 पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सुबह 9 बजे तक मात्र 5 वोट डाले गए। लोग सड़क और पुलिया की समस्या को लेकर नाराज हैं। जिला प्रशासन समझाइश दे रहा है।