Sunday, December 8, 2024
MPCRIMENation

भोपाल में 11वीं के स्टूडेंट ने बाइक सवार को कुचला, कार से 10 मीटर तक घसीटते ले गया

11th class student crushed the bike rider In Bhopal
शुक्रवार रात कार ने बाइक सवार को कुचल दिया।

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुणे जैसा हादसा सामने आया है। शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक को 10 मीटर तक घसीटते ले गया। कार को 17 साल का लड़का चला रहा था। वह 11वीं का स्टूडेंट है। बताया जाता है कि उसके साथ कार में बहन और दो चाचा भी सवार थे। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा कर अस्पताल में तोडफोड़ कर दी।

घटना रात करीब 8:30 बजे गोविंदा पुरा थाना क्षेत्र में स्थित शांति निकेतन के पास की है। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया  रात में अन्ना नगर निवासी राकेश (20) चेतक ब्रिज की ओर से शांति निकेतन की ओर जा रहा था, तभी सुभाष नगर से तेज रफ्तार कार ने राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि हादसे के बाद 10 मीटर आगे जाकर रुकी। हादसे में बाइक सवार के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई। उसे नजदीक स्थित सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, यहां मृत घोषित कर दिया।

11th class student crushed the bike rider In Bhopal

11th class student crushed the bike rider In Bhopal
लोगों ने घटना के बाद अस्पताल स्टाफ से मारपीट की।

नाबालिग चला रहा था कार 

पुलिस के मुताबक घटना के वक्त कार को 17 साल लड़का चला रहा था। वह साकेत नगर में रहता है। पिता किराना व्यापारी हैं। कार में चालक की बहन, चाचा समेत दो अन्य सवार थे। हादसे के बाद गुस्साई लोगों ने कार चालक नाबालिग और उसके साथियों बेरहमी से पीटा। इस दौरान मौजूद लोगों ने नाबालिग और उसके दोस्तों को बचाया। इसके बाद नाबालिग और साथी गोविंदपुरा थाने पहुंचे। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई है।

11th class student crushed the bike rider In Bhopal

शुरुआती जांच में नहीं मिले नशे में होने के प्रमाण 

गोविंदपुर थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया,  राकेश होटल में काम करता था। कार ड्राइवर नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई है। शुरुआती जांच में नशे में होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। इसके साथ ही ब्लड का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, ताकि घटना के वक्त नशे में होने अथवा नहीं होने की पुष्टि साइंटिफिक तरीके से हो सके।

घटना के बाद अस्पताल में तोड़फोड़  

राकेश की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सिटी हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मारपीट की। अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज शुरू करने से पहले रुपए जमा करने का आरोप लगाया।

सिक्योरिटी गार्ड ने जब लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, तो लोगों ने बाहर से पथराव किया। इससे घबराए अस्पताल का स्टाफ वर्क स्टेशन छोड़कर भाग गए। लोग अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सब्यसाची गुप्ता के मकान में घुस गए। बालकनी में रखे सामान को तोड़ना-फेंकना शुरू कर दिया। हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे और परिजन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उसकी भी पिटाई कर दी।

11th class student crushed the bike rider In Bhopal

11th class student crushed the bike rider In Bhopal
अस्पताल डायरेक्टर के बेटे ने हवाई फायरिंग भी की।

हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे ने की हवाई फायरिंग
भीड़ को काबू में करने परिवार को सुरक्षित करने के लिए हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे डॉ. उज्ज्वल गुप्ता ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डॉ. उज्ज्वल ने करीब 6 राउंड चलाए। इसके बाद लोग वहां से भागे। सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा।

11th class student crushed the bike rider In Bhopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *