Monday, December 9, 2024
MPCRIME

सागर में गंदी हरकत का विरोध पर 11 साल के मासूम को जिंदा जलाया; गैस पाइप से गला कसकर लगा दी आग

11 year old innocent boy burnt alive for protesting against dirty activities in the Sagar; set fire by tightening the throttle with a gas pipe, Sagar News, Todays Updates, Kalluram News, Crime, Murder
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनसेट आराेपी अंकित अहिरवार।

सागर। सागर में गंदी हरकत का विरोध करने पर 11 साल के बच्चे को जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने 35 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के का अधजला शव उसी के घर में 12 जुलाई को मिला था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चिकन पार्टी का कहकर बच्चे के घर आया था। उसके साथ अननैचुरल रिलेशन बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर पहले गैस पाइप से बच्चे का गला कसा। अधमरा होने पर उसके ऊपर कपड़े डालकर आग लगा दी।

बड़तूमा गांव के कच्चे मकान (टपरिया) में बच्चा अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता था। भाई-बहन भी नाबालिग हैं। पिता का निधन हो चुका है। मजदूरी के काम से मां दूसरे शहर में गई थी।

11 year old innocent boy burnt alive for protesting against dirty activities in the Sagar

11 year old innocent boy burnt alive for protesting against dirty activities in the Sagar; set fire by tightening the throttle with a gas pipe, Sagar News, Todays Updates, Kalluram News, Crime, Murder
आरोपी ने घटना के बाद बच्चे को जिंदा जला दिया।

भोपाल भागने की फिराक में था आरोपी

सीएसपी नीलम चौधरी के मुताबिक जांच में पता चला था कि 11 जुलाई की रात 10 बजे बच्चे को अंकित अहिरवार (35) के साथ देखा गया था। अंकित आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ मकरोनिया थाने में मारपीट और आर्म्स एक्ट के केस पहले से दर्ज हैं।

घटना के बाद से वह लापता था। पुलिस संदेही मानकर तलाश कर रही थी। रविवार को आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वह शहर छोड़कर भोपाल की ओर भागने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

11 year old innocent boy burnt alive for protesting against dirty activities in the Sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *