Sunday, July 27, 2025
MP

दमोह में मोबाइल की बैटरी फटने से 11 साल का लड़का घायल, अस्‍पताल में भर्ती

दमोह। दमोह जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र में मोबाइल की बैटरी फटने से 11 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ व सीने में चोट आई है। धमाके की आवाज सुनते ही परिजन दौड़े, तो बेटा लहूलुहान पड़ा था। एम्बुलेंस की सहायता से बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। 

मड़ियादो थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के रहने वाले मजबूत सिंह लोधी का बेटा बहादुर सिंह (111) बुधवार दोपहर मोबाइल की बैटरी निकालकर उससे खेल रहा था। काफी देर तक वह बैटरी के साथ खेलता रहा था। इसी दौरान, उसने अंजाने में बैटरी को किसी तार में टच कर दिया। ऐसा करते ही बैटरी में ब्लास्ट हो गया। उसके कपड़ों में आग लग गई। बच्चे का सीना झुलस गया। ब्लास्ट के कारण एक हाथ की हथेली में भी चोट आई है।

घटना के समय परिवार के लोग कुछ दूर ही बैठे थे। परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *