Sunday, July 27, 2025
MPUtility

इंदौर में बारिश के बीच 15 अवैध घर ढहाए, निगमकर्मियों पर पथराव; अफसर बोले- बिल्डर की जमीन पर बने हैं

10 illegal houses demolished amid rain in Indore, stones pelted on corporation workers; Officer said – built on builder's land, Indore, MNC action Indore, Kalluram New, Today Updates, INdore News
इंदौर में कार्रवाई के दौरान टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।

इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को बारिश के बीच नगर निगम ने 15 घरों को बुलडोजर से ढहा दिया। निगम का कहना है कि न्याय नगर में बिल्डर की जमीन पर 75 मकान अवैध रूप से बने हैं। इन्हें ही तोड़ा जा रहा है। रहवासियों ने टीम का विरोध कर दिया। इस कारण कार्रवाई रोकनी पड़ गई। लोगों ने निगमकर्मी पर हमला भी कर दिया।

10 illegal houses demolished amid rain in Indore

निगम का अमला शुक्रवार सुबह जेसीबी और पुलिस बल के साथ न्याय नगर पहुंचा। रहवासियों ने विरोध करते हुए निगम अमले पर हमला कर दिया। कुछ लोग जेसीबी के सामने लेट गए। निगम अमले पर पथराव भी किया। निगमकर्मियों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

विवाद के बीच एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। विरोध बढ़ता देख कार्रवाई रोक दी गई। रहवासियों को मकान खाली करने के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया है।

10 illegal houses demolished amid rain in Indore, stones pelted on corporation workers; Officer said – built on builder's land, Indore, MNC action Indore, Kalluram New, Today Updates, INdore News
निगम की टीम ने घरों को जेसीबी से ढहा दिया।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हटा रहे

एसडीएम रोशन राय ने बताया कि ये मकान श्रीराम बिल्डर के नाम पर दर्ज जमीन पर बने हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मकानों को हटाया जा रहा है।

श्रीराम बिल्डर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मकान अवैध मानते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में 6 अगस्त को जवाब पेश करना है।

10 illegal houses demolished amid rain in Indore

बेघर हुए लोग तलाश रहे आशियाना

रहवासियों को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्टे नहीं मिला। बरसते पानी में बेघर हुए परिवार रहने का आसरा नहीं बचा। कुछ परिवार आसपास के अन्य घरों में आश्रय ले रहे हैं। कुछ परिवार आसरा तलाश रहे हैं।

पार्षद महेश जोशी ने कहा कि 20 साल से मामला कोर्ट में  विचाराधीन था। जिन लोगों को स्टे नहीं मिला है। 6 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

10 illegal houses demolished amid rain in Indore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *